11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्च का बढ़ा तीखापन, प्याज का झांस बरकरार

फल और सब्जियों के दाम में भी लगातार इजाफा हो रहा है. एक हफ्ते के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो चुके हैं.

मोतिहारी.फल और सब्जियों के दाम में भी लगातार इजाफा हो रहा है. एक हफ्ते के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने से भी ज्यादा हो चुके हैं. तो कुछ के मूल्य कम भी हुए हैं. फलों के दाम भी दोगुने के आसपास बढ़ चुके हैं. आलम यह है कि लोगों को फल और सब्जियों के लिए मोटी कीमत चुकानी पड़ रही है. अगर सब्जियों के भाव इसी प्रकार बढ़ते रहे तो थाली से सब्जी नदारद हो जाएगी. दरअसल, गर्मी की वजह से खेतों से सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. गर्मी से सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है और इससे मंडी में सब्जियों की आवक घट गयी है. इतना ही नहीं भीषण गर्मी से मंडी में सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं. इसमें टमाटर, लौकी, मिर्चा जैसी मौसमी सब्जियां शामिल हैं. सब्जी विक्रेता विष्णु भगत ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण फसल सूख गयी है. पहाड़ों में फसलें बारिश पर निर्भर करती हैं और इस बार गर्मी बहुत थी और बारिश बहुत कम हुई. इससे पौधे सूख गए और कीटों से संक्रमित हो गए. सब्जियों के कम आने से इनकी कीमत में वृद्धि लाजिमी है. सब्जियों के बढ़ते कीमत से सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यमवर्गीय परिवार होते है. सब्जी और फलों का रेट कुछ इस प्रकार

सब्जि कीमत पर

टमाटर 70 रु.प्रति केजी

मिर्ची 130 से 160 केजी

धनिया पत्ता 400 केजी

बैगन गोल 80 केजी

बोरी 60 केजी

गोभी 120 केजी

परवल 60 केजी

मूली 50 केजी

नेनुवा 20 से 30 केजी

लौकी 30 से 40 पीस

आलू 180 पसेरी

प्याज 260 पसेरी

सेव 140 केजी

अनार 220 केजी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें