मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जल जीवन हरियाली योजना के तहत राज्य में अतिक्रमण किए गए तालाब, पोखर, कुंआ को मुक्त किया जाएगा. इसके लिए अगले माह से विशेष अभियान चलाया जाना है. इसे लेकर सहायक निदेशक भू-अर्जन सह संयुक्त सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए पटना में परिचर्चा आयोजित की गयी है. तीन सितंबर को जल जीवन हरियाली दिवस पर इसका आयोजन किया जाएगा. इसलिए इस परिचर्चा में स्वयं या फिर किसी वरीय पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए नामित करते हुए सूची भेजने का अनुरोध किया है. साथ ही उक्त पदाधिकारी अपने जिले में तालाब, पोखरों की संख्या और अतिक्रमण की पूरी जानकारी भी परिचर्चा में उपलब्ध कराएंगे. इसी अनुसार रिपोर्ट तैयार कर परिचर्चा में शामिल होने के लिए नामित करने का अनुरोध किया गया है. उनका पदनाम और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि रिपोर्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी उन्हें दी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है