दरभंगा. दानापुर- जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक यात्री द्वारा एक संदिग्ध टीटीइ की जानकारी मिलने पर टीटीई की टीम ने उसे दरभंगा जंक्शन पर टिकट चेकिंग करते रंगे हाथ पकड़ लिया. फर्जी टीटीई को जीआरपी के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार एक यात्री ने रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया था कि एक टिकट परीक्षक फर्जी लग रहा है, जो गाड़ी संख्या 13212 में यात्रियों की टिकट जांच कर रहा है. संबंधित यात्री ने अपने मोबाइल से उसका फोटो खींच कर रेल प्रशासन को भेज दिया. सूचना के आधार पर चंद्र किशोर यादव समेत टाइगर स्क्वाड की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फर्जी टीटीई को दरभंगा में पकड़ लिया. दरभंगा जंक्शन के जीआरपी इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के भठियारी सराय मोहल्ला निवासी विशेष चंद्र चौधरी के पुत्र अखिल चौधरी (26) को पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जा रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि फर्जी टीटीई निर्धारित ड्रेस उजला शर्ट एवं काला पेंट पहने हुआ है. गले में सिर्फ रेल अंकित पट्टी पहने है. इसके अलावे उसके पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है. फर्जी टीटीइ ने विगत 15 दिनों से दरभंगा जंक्शन पर विभिन्न ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर यात्रियों की टिकट जांच करने की बात स्वीकार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है