मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मतदाता प्रारूप सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया. इसमें 25 जुलाई से 27 अगस्त तक 15238 नये मतदाता जोड़े गये. डीसी शशि रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आनेवाला विधानसभा चुनाव फ्री एंड फेयर हो, इसे लेकर जिला प्रशासन ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जिस केंद्र पर 1400 मतदाता हैं, वहां एक पोलिंग ऑफिसर बढ़ाने का प्रस्ताव है. ताकि वोटर जल्द वोट दे सके. उन्होंने कहा कि एक वोटर को वोट देने में ज्यादा से ज्यादा 90 सेकेंड समय लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जायेगा कि एक वोटर को वोटिंग प्रोसेस करने में कम से कम समय लगे. इस वर्ष करीब एक लाख लोगों का नया एपिक कार्ड बनाया गया है. उसमें ऐसे नये एपिक कार्ड बनाये हैं, जो या तो खराब हो गये थे या जो मतदाता पहचान पत्र ब्लैक एंड व्हाइट थे. उसे रंगीन किया गया है. एक महीने में 3707 पुरुष मतदाता व 11531 महिला मतदाताओं को फार्म छह के माध्यम से जोड़ा गया है. जिसमें 18 से 19 आयु वर्ग के 932 पुरुष व 1680 महिला मतदाता शामिल हैं. लिंगानुपात 25 जुलाई तक 933 था. जो वर्तमान में 939 है. 27 अगस्त को हुए अंतिम रूप से मतदाता सूची प्रकाशन में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 12 हजार 020 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या आठ लाख 83 हजार 10 व महिला मतदाताओं की संख्या आठ लाख 29 हजार आठ व थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या दो है. मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, डीपीआरओ असीम कुमार, निर्वाचन कार्यालय के शशि कुमार उपस्थित थे.
6412 नाम विलोपित किया गया
डीसी ने बताया कि एक महीने में फार्म सात के माध्यम से 6412 लोगों को विलोपित किया गया है. जिसमें मृत मतदाताओं की संख्या 991 है. पूर्ण रूप से शिफ्ट किये गये मतदाताओं की संख्या 3741, री-पिटेड मतदाताओं की संख्या 810 व अन्य कारणों से विलोपित किये गये मतदाताओं की संख्या 870 है. जबकि प्रपत्र आठ के माध्यम से संशोधन व अन्य मतदान केंद्रों में स्थानांतरण होने वाले मतदाताओं की संख्या 16174 है. जिसमें सुधारे गये मतदाताओं की संख्या 11933, शिफ्ट किये गये वोटरों की संख्या 1355 व एपिक रिप्लेसमेंट की संख्या 2884 व अन्य कारणों से दो मतदाताओं को प्रपत्र आठ के माध्यम से किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है