27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना हमारी जिम्मेदारी

साइंस सेंटर व सावित्री बाई फुले पुस्तकालय गुमला का किया अवलोकन

साइंस सेंटर व सावित्री बाई फुले पुस्तकालय गुमला का किया अवलोकन

गुमला.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुमला दौरे के क्रम में साइंस सेंटर गुमला व सावित्री बाई फुले पुस्तकालय का अवलोकन किया. साइंस सेंटर गुमला के अवलोकन के क्रम में उन्होंने विज्ञान केंद्र अंतर्गत व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए. उन्होंने विज्ञान केंद्र में गुमला जिले से पिछले व इस वर्ष शैक्षणिक भ्रमण के लिए इसरो जाकर आयी सभी छात्राओं से मुलाकात कर उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल ने छात्राओं से बातचीत कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने व मन लगा कर पढ़ने की सलाह दी. कहा कि शिक्षा बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने सभी बच्चियों से शिक्षा के क्षेत्र में यदि कोई बदलाव किया जाना चाहिए, तो उसके लिए सलाह मांगी. साथ ही बच्चियों से सीधे राजभवन से संपर्क करने की बात कही. कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना हमारी जिम्मेदारी है. सावित्री बाई फुले पुस्तकालय का अवलोकन के क्रम में राज्यपाल ने वहां पढ़ने के लिए पहुंचने विद्यार्थियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उन्हें लाइब्रेरी से काफी लगाव है. उन्होंने जिले में महिलाओं के लिए बनी पुस्तकालय की प्रशंसा की. साथ ही सभी बच्चियों से पुस्तकालय आकर पढ़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान बढ़ाने का कार्य करता है. यहां आना हमेशा ही उपयोगी सिद्ध होगा. बेहतर शिक्षा प्राप्त कर जीवन व समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर सकते हैं. इस दौरान राज्यपाल विद्यार्थियों के समक्ष अपने जीवन के संघर्षों को रखते हुए कहा कि संघर्ष सभी के जीवन में आते हैं. उन संघर्षों से निडर होकर लड़ना व खुद को बेहतर दिशा में आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है. राज्यपाल ने बालिकाओं से मुलाकात कर हर्ष जताते हुए उन्हें राजभवन आने के लिए आमंत्रित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें