प्रतिनिधि, रामगढ़
रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षक किया. विधायक ने सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड, महिला वार्ड व प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी मरीजों से उनकी सेहत की जानकारी ली. सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. कुछ मरीजों ने यहां की व्यवस्था व सुविधा पर संतुष्टि जाहिर की. कुछ ने कहा कि यहां मरीजों को जल्द बेड की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. कुछ ने पंखा खराब होने की भी बात कही. विधायक ने जब उपाधीक्षक सदर अस्पताल से मिलना चाहा, तो उपाधीक्षक नदारद पाये गये. विधायक ने सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद से सदर अस्पताल की अव्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. विधायक सुनीता चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि पिछले बार की तुलना में इस बार अस्पताल की व्यवस्था में सुधार देखने को मिला है, लेकिन कई खामियां हैं. इन खामियों पर रामगढ़ सीएस का ध्यान दिलाया गया है. मौके पर जिप सदस्य धनेश्वर महतो, संजय बनारसी, नीरज मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है