Bihar News: बिहार के गया जिले के डोभी में 1670 एकड़ भूमि में ग्रेटर नोएडा और धोलेरा की तर्ज पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप का निर्माण किया जायेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने औद्योगिक शहर बसाने के लिए मंजूरी दी है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही केंद्र ने यहां अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर के तहत इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित करने को हरी झंडी दी है. दरअसल, इस परियोजना में औद्योगिक गतिविधियों के साथ-साथ यहां उनके कर्मचारियों व प्रबंधन के पदाधिकारियों के आवासीय परिसर भी होंगे. उसे इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दर्जा हासिल होगा. यह बिहार की पहली इंडस्ट्रियल टाउनशिप होगी.
1350 करोड़ रुपये की लागत से इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप का होगा विकास
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने में करीब 1350 करोड़ के निवेश की संभावना है. जानकारी के अनुसार, केंद्र की मदद से इस क्लस्टर का विकास किया जायेगा. क्लस्टर में निवेशकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा ने कहा कि यह खुशी की बात है. इससे बिहार के औद्योगिक विकास की एक नयी दौर शुरू होगी.
देश में 12 औद्याेगिक शहर बसेंगे
उल्लेखनीय है कि पूरे देश में 12 औद्योगिक शहर बसाये जाने के प्रस्ताव को केंद्र ने अनुमति दी है. केंद्र के इस प्रयास की जानकारी केंद्रीय बजट में भी दी गयी थी. बता दें कि डोभी में विकसित किया जा रहा औद्योगिक क्षेत्र बिहार का सबसे बड़ा औद्योगिक सेंटर बन जायेगा.
also read : पटना के मसौढ़ी में अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में निजी विद्यालय का प्राचार्य गिरफ्तार