21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: राज्य संग्रहालय में संरक्षित है झारखंड की प्राचीन धरोहर

Jharkhand Tourism: राज्य संग्रहालय में मध्यकालीन व प्रागैतिहासिक काल की मूर्तियों और आदिवासी जीवन शैली को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है. इस संग्रहालय में आप झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Jharkhand Tourism: झारखंड राज्य अपने समृद्ध इतिहास, संपन्न प्राकृतिक सौंदर्य, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए मशहूर पर्यटन स्थल है. झारखंड के इसी सांस्कृतिक,आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत की अनोखी झलक पेश करता है, राज्य संग्रहालय. अगर आप झारखंड एक्सप्लोर करने आ रहे हैं, तो जरूर आएं खेलगांव में स्थित राज्य संग्रहालय.

सभी जनजातियों की जीवन शैली का प्रदर्शन

राज्य संग्रहालय, झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक धरोहर को प्रदर्शित और संरक्षित करता है. यहां आपको बंगाल, ओडिशा और झारखंड की कला शैली में बनी कई कलाकृतियां और पेंटिंग मौजूद हैं, जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं.

इस संग्रहालय में आदिवासी जीवन शैली को उत्कृष्ट रूप से प्रदर्शित किया गया है. यहां झारखंड के सभी आदिवासी समुदाय के पारंपरिक गहने, संगीत वाद्ययंत्र, लकड़ी से बनी कलाकृतियां, औजार और हथियारों को संरक्षित कर रखा गया है. इन्हें देखने बड़ी संख्या में इतिहास प्रेमी पर्यटक राज्य संग्रहालय पहुंचते हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: दोस्तों के साथ वीकेंड मनाने के लिए बेस्ट है रांची की ये जगहें

देवी-देवताओं की मूर्ति है आकर्षण का केंद्र

राज्य संग्रहालय (State Museum Ranchi) में झारखंड में खुदाई के दौरान मिली मध्यकालीन और प्रागैतिहासिक काल की मूर्तियों को प्रदर्शित कर रखा गया है. इन मूर्तियों की नक्काशी और कलात्मक संरचना बेहद खूबसूरत और खास है.

इस संग्रहालय की मूर्तिकला गैलरी में जैन धर्म, हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म की मूर्तियां मौजूद हैं, जो राज्य संग्रहालय में आकर्षण का केंद्र हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: माॅनसून में सैर करने के लिए खास है झारखंड के ये बांध

कैसे आएं राज्य संग्रहालय

राजधानी रांची के खेलगांव में स्थित राज्य संग्रहालय तक आने के लिए आप किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं.

रेल मार्ग – रेल मार्ग के जरिए पर्यटक राज्य संग्रहालय घूमने आ सकते हैं. यहां आने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रांची जंक्शन है. यह संग्रहालय से केवल 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

सड़क मार्ग – आप सड़क मार्ग से भी आसानी से राज्य संग्रहालय आ सकते हैं. यह संग्रहालय राजधानी रांची से करीब 11 किलोमीटर दूर खेलगांव में स्थित है.

वायु मार्ग – सैलानी बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से कैब या ऑटो बुक करके भी राज्य संग्रहालय आ सकते हैं. राज्य संग्रहालय और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के बीच केवल 19 किलोमीटर की दूरी है.

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन ने BJP से जुड़ने का खोला राज, कहा- इस वजह से ‘कमल’ के साथ जाने का मन बनाया

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें