15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16वें दिन भी जारी रहा झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा का हड़ताल

प्रदेश महासचिव विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार व विभाग के द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों के लिपिकों को अलग-अलग संवर्गो में यथा सचिवालय, समाहरणालय, व्यवहारण्यालय व क्षेत्रीय संवर्ग में बाट दिया गया है.

गिरिडीह.

झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा का अपने दो सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर 12 अगस्त से हड़ताल जारी है. प्रदेश महासचिव विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार व विभाग के द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों के लिपिकों को अलग-अलग संवर्गो में यथा सचिवालय, समाहरणालय, व्यवहारण्यालय व क्षेत्रीय संवर्ग में बाट दिया गया है. इससे एक समान पद वाले लिपिकों को नियुक्ति तिथि से भिन्न वेतनमान व प्रोन्नति प्रदान की जाने लगी. अलग-अलग संवर्गो में एक ही समय पर नियुक्त हुए लिपिकों का कुछ वर्षों पश्चात भिन्न वेतनमान तथा पदनाम हो जा रहा है जिसे सरकार द्वारा अविलंब समाप्त किए जाने का पहल किया जाना था, परंतु सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण पूरे राज्य के लिपिक हड़ताल में है. मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी लिपिक एक मंच में आकर अपने मांगों को सरकार से प्राप्ति हेतु तटस्थ हैं. मौके पर शंकर विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, एहतरामूल हक, राजकुमार पासवान, राजेश मिश्रा, श्यामलाल यादव, राजकुमार रजक, संजय मरांडी, महेश टुडू, सोनू कुमार, वारिस हसन, सुभाष मुर्मू, गौतम सिंह, सचिन चौड़े, भावेश वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें