15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी भी सूरत में बालू का नहीं होगा उठाव

खबर का असर. अंचलाधिकारी ने घाटों का किया निरीक्षण

महागामा प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर गेरुआ नदी से बालू उठाव को रोकने के लिए अंचलाधिकारी खगेन महतो मंगलवार को नदी के तट पर पहुंचे, जहां बालू उठाव कर रहे बाइक सवार को खदेड़ा गया. इस दौरान नदी जाने-आने वाले रास्ते को भी अवरूद्ध किया गया. एनजीटी लगने के बावजूद भी स्थानीय लोगों द्वारा नाव बनाकर नदी से बालू निकाला जाता है. प्रभात खबर में प्रमुखता से अवैध बालू उठाव की खबर छपी थी. महागामा अंचलाधिकारी ने कहा कि संग्रामपुर के गेरुवा नदी से बालू उठाव की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी. उक्त सूचना के आलोक में निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बालू का उठाव नहीं होने दिया जाएगा. बालू उठाव को रोकने के लिए संग्रामपुर बालू घाट, विश्वास खानी बालू घाट, खुर्द डुमरिया बालू घाट, नारायणपुर बालू घाट, रामकोला बालू घाट, हनवारा बालू घाट पर चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया गया. साथ ही लगातार बालू घाटों का निरीक्षण भी किया जाएगा, ताकि बालू उठाव को रोका जा सके. तत्कालीन अंचलाधिकारी ने भी बालू कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी. इस दौरान बालू घाटों पर जेसीबी मशीन चलाकर नदी जाने आने वाले रास्ते को अवरूद्ध किया गया था. कार्रवाई के कुछ दिनों तक बालू का उठाव बिल्कुल बंद रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद से फिर एक बार नदी से बालू उठाव का कारोबार चालू हो गया. अंचलाधिकारी के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें