गोपीकांदर. थाना क्षेत्र के कुश्चिरा मोड़ के पास बाइक व बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गयी. मंगलवार शाम को इस दुर्घटना में बाइक चालक का पैर टूट गया है. इसमें बताया जाता है कि बोलेरो अमड़ापाड़ा की ओर जा रही थी, जबकि अमड़ापाड़ा की ओर से बाइक आ रही थी. मोड़ के पास दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बाइक चालक को अमड़ापाड़ा सीएचसी पहुंचाया. बाइक चालक की पहचान गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के मन संतोष राय के रूप में की गयी. बाइक नंबर जेएच04एक्स6544 है. जबकि जेएच15आर 2095 बोलेरो चालक सिलंगी मोड़ का रहने वाला है. दुर्घटना के बाद गोपीकांदर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है