मां की जगह साल 2013 में अनुकंपा पर हुई थी नियुक्ति फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 5. शिक्षक की मौत पर शोकाकुल परिजन. प्रतिनिधि, मुंगेर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के शिशिर नगर धर्मकांटा के समीप सोमवार की देर शाम एक जुगाड़ गाड़ी की टक्कर से स्कूटी सवार सरकारी शिक्षक की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर शिक्षक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक शिक्षक 2013 में मां की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर बहाल हुआ था. बताया गया कि 34 वर्षीय शिक्षक अमरदीप कुमार अपने परिवार के साथ शिशिर नगर धर्मकांटा के समीप ही घर बनाकर रहता था. वह प्रखंड के मध्य विद्यालय कठौतिया मुसहरी में शिक्षक था. परिजनों ने बताया कि अमरदीप सोमवार की शाम स्कूटी लेकर बाजार जाने के लिए निकला. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर उसे एक जुगाड़ गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें अमरदीप घायल हो गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल हवेली खड़गपुर ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस बीच सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि अमरदीप की नौकरी साल 2013 में अपनी मां की जगह पर अनुकंपा के तहत हुई थी. उसके परिवार में उसकी पत्नी मंजू देवी के अतिरिक्त तीन पुत्र हैं. अमरदीप की मौत के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. कहते हैं थानाध्यक्ष हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. जबकि चालक दुर्घटना के बाद ही फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है