–नये पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति –कुछ दिन पूर्व ही सहरसा निवासी वरुण कुमार झा ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर की थी शिकायत, हुई कार्रवाई – मामले में डीएसपी विधि व्यवस्था ने वरीय पुलिस अधिकारियों को सौंपी थी जांच रिपोर्ट, लगाये गये आरोप सही पाये गये पुलिस जिला के बाइपास थाना के थानेदार एसआइ सूरज कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय भागलपुर ही रहेगा. साथ ही मामले में विभागीय कार्रवाई भी चलाने का निर्देश दिया गया है. उनकी जगह पर भागलपुर के डीआइयू शाखा के एसआइ प्रभात कुमार को बाइपास थाना के नये थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही सहरसा जिला के तुलसियाही के रहने वाले वरुण कुमार झा ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर थानाध्यक्ष द्वारा दो ट्रकों को छोड़ने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया था. साथ ही यह भी कहा था कि काफी मनाने के बाद बात 1 लाख 62 हजार रुपये में फाइनल हुई. उक्त पैसे उन्होंने थानाध्यक्ष के कहने पर मोनू कुमार, भानु और मो सैफ आलम के खाते में ट्रांसफर किया था. ट्रांसफर किये गये पैसों से संबंधित ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट भी उन्होंने अपने आवेदन के साथ संलग्न किया था. उक्त मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी विधि-व्यवस्था को सौंपी गयी थी. इसके बाद डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट वरीय पुलिस अधिकारियों को सौंपी थी. इसमें लगाये गये आरोपों में सत्यता पायी गयी. मामले में थाना में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की गयी थी. निलंबित किये गये एसआइ सूरज कुमार 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं. कुछ माह पूर्व ही उन्हें बाइपास थाना का प्रभार सौंपा गया था. कुछ दिन पूर्व भी बाइपास थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में बाइपास पुलिस पर आरोपितों के साथ मेल होने का आरोप लगाया गया था. महिला ने सिटी एसपी से मिल कर इसकी शिकायत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है