-नाले की सफाई के लिए निगम 100 को दैनिक मजदूरी पर रखा था
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बकाया भुगतान नहीं होने पर सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय परिसर में जमा होकर विरोध जताया है. कर्मियों ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी से बकाया रकम भुगतान करने की मांग की. दरअसल, बरसात से पूर्व शहर के नालों की सफाई के लिए करीब 100 दैनिक मजदूरों को काम पर रखा था. काम पूरा हो जाने के बाद नगर निगम की ओर से इनसे काम लेना बंद कर दिया गया है. इन मजदूरों का कहना है कि नगर निगम ने करीब चार महीने तक उनसे काम लिया है, लेकिन केवल ढाई महीने का ही भुगतान किया है. स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास हरि ने बताया कि शुक्रवार को सभी का बकाया भुगतान कर दिया जायेगा. फाइल स्वीकृति के लिए भेज दी गयी है. शुक्रवार को भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद सफाई कर्मी निगम दफ्तर वापस हुए.नगर निगम दफ्तर का चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिला बकाया
पिछले कई दिनों से सफाईकर्मी नगर निगम दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद, इसके बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इनमें से कई मजदूर शहर से काफी दूर से आते हैं. कोई अकबरनगर तो कोई सुल्तानगंज से आ रहा है. आने-जाने में पैसे भी खर्च हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है