अनुमंडल सहित जिलेभर के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को उल्लास के साथ मनाया गया. रात के 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही मंदिरों में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारे गूंजे लगे. मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी. पर्व को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के कृष्ण मंदिरों में आकर्षक श्रृंगार के साथ ही कृष्ण लीलाओं से संबंधित झांकियां सजायी गयी. मंदिरों में दर्शन के लिए दिन भर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही. जमालपुर बाजार के बड़ी दुर्गा मंदिर के पास स्थित कृष्ण मंदिर में रात 10 बजे के बाद मंदिरों में मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का अभिषेक व पूजा -अर्चना का कार्य शुरू हुआ. वहीं रात के 12 बजते ही घंटा और शंखों की गूंज के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया. उसके बाद भगवान को पंजरी, खीरा व पंचामृत का भोग लगा कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. सिलसिला देर रात तक चलता रहा. इस दौरान महिलाओं एवं युवतियों ने निर्जला व फलाहार व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी की पूजा अर्चना कर अपने परिजनों की सुख समृद्धि की कामना की. वहीं कृष्ण मंदिर परिसर में मनोज कुमार मुन्ना देश प्रेमी के नेतृत्व में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जागरण कार्यक्रम में भगवान कृष्ण से संबंधित एक से बढ़कर एक गीत गाकर कलाकारों ने तालियां बटोरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है