चौथम. थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी मुरारी कुमार सिंह ने परबत्ता थाना के मुजाहिद पुर गांव निवासी प्रिंस कुमार पर स्कूल में दाखिला कराने के नाम पर 20 हजार ठगी करने का आरोप लगाया है. चौथम थाना में दिए गए आवेदन में लालपुर गांव निवासी विवेकानंद सिंह के पुत्र मुरारी कुमार सिंह ने बताया है कि मेरी पत्नी के स्कूल में दाखिला से लेकर परीक्षा दिलाने तक प्रिंस कुमार से 30 हजार में बात हुई थी. जिसमें 10 हजार तत्काल दे दिया गया. वहीं बाद में फोन पे के माध्यम से पांच हजार दो बार दिया गया. लेकिन 20 हजार लेने के बावजूद भी मेरी पत्नी का फॉर्म नहीं भरा गया. जिसके कारण मेरी पत्नी परीक्षा नही दे सकी. तब जाकर मुझे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद पैसा वापस करने को लेकर कई बार उनके आवास पर गया एवं फोन के माध्यम से पैसा मांगा गया पर अभी तक पैसे वापस नहीं किया. इसके बाद मेरे द्वारा कोर्ट नोटिस भी भेजवाया गया फिर भी पैसा वापस नहीं किया. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है