Health news: Dengue outbreak in Hasanpur, डेंगू की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी ने दिये कई निर्देश, जल जमाव के कारण ,छोटे-मोटे गढ्ढे,तालाबों, टायर या अनयूज़्ड जगह , छतों इत्यादि पर पानी इकट्ठा होने से डेंगू के मच्छरों की फर्टिलिटी में वृद्धि होती है.
समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू के बढ़ते मामलों व डेंगू के रोकथाम के लिए किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की पिछले पांच वर्षों में डेंगू से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा राज्य में बढ़ रहा है. यह आंकड़ा तेजी से सभी जिलों में फैल रहा है. इसलिए आवश्यक है कि डेंगू की रोकथाम के लिये किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य जिसमें जगह-जगह पर जल जमाव के कारण ,छोटे-मोटे गढ्ढे,तालाबों, टायर या अनयूज़्ड जगह , छतों इत्यादि पर पानी इकट्ठा होने से डेंगू के मच्छरों की फर्टिलिटी में वृद्धि होती है. अतः इसकी रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए. इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि समय-समय पर फागिंग करवाये एवं डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक टेमीफ़ोस की गोली, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. आम जनमानस में इसका प्रचार प्रसार करें. साथ ही गैंबुसिया मछली जो डेंगू की मच्छरों की फर्टिलिटी में बाधक है. उसके विषय में भी विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दें. जिससे लोगों में जागरूकता आ सके. इस बीमारी से बचाव हो सके जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि क्योंकि इस बीमारी में प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है. इसलिए इसके मरीजों में वृद्धि होने पर उन्हें बड़े शहरों में भेजना पड़ता है. जिससे न सिर्फ आम जनमानस को परेशानी होती है. बल्कि उनके ऊपर आर्थिक बोझ भी पड़ता है.अतः बीमारी से बचाव ही श्रेष्ठ उपाय है. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जबकि अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं सिविल सर्जन समस्तीपुर हसनपुर प्रखंड से जुड़े हुए थे. शेष सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.
सिविल सर्जन ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
हसनपुर: सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में विशेष कर उन्होंने डेंगू वार्ड को देखा व आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने चिकित्सकों को जिन इलाकों में डेंगू मरीज मिले हैं, उन इलाकों के घर-घर जाकर सर्वे कराने, डेंगू मरीज को दिन में भी मच्छरदानी लगाने के प्रेरित करने, जो डेंगू प्रभावित मरीज हैं, उन्हें अस्पताल बुलाने, उनके आसपास के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने तथा उक्त क्षेत्र में फॉगिंग कराने का भी निर्देश दिया. सीएस ने बताया कि डेंगू को जड़ से कैसे खत्म किया जाए, इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा के बाद आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार,डॉ. संजय झुनझुनवाला,डॉ. एनके सिंह,डॉ. राजकुमार, डॉ. प्रियंका कुमारी,स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, विक्रम कुमार,मणि कुमार,रणधीर कुमार पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है