21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:Crime News:मॉब लींचिंग की वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने दो को पकड़ा

17 अगस्त को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की तस्करी के आरोप में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था.

Samastipur News:Crime News: Mob Lynching:डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय में प्रेस को बताया कि 17 अगस्त को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की तस्करी के आरोप में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था. दलसिंहसराय : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति की भीड़ के द्वारा मारपीट करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर दर्ज प्राथमिकी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय में प्रेस को बताया कि 17 अगस्त को विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की तस्करी के आरोप में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने जब मामले का सत्यापन किया, तो मामला थानाक्षेत्र के मऊ बाजार के लंगड़ा ढाला के पास का था. पीड़ित व्यक्ति की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र रहीमाबाद निवासी मो यूसुफ कुरैशी के पुत्र सर्जुलुम कुरैशी के रूप में की गई. थानाध्यक्ष ने घटना को गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही वीडियो के आधार पर पहचान करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी मिथिलेश झा के पुत्र रौशन कुमार और मऊ बाजार निवासी नरेश महतो के पुत्र राजा के रूप में हुई है. दोनों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक नीरज तिवारी, थानाध्यक्ष अध्यक्ष फिरोज आलम, क्यूआर्टी दलसिंहसराय के पुअनि उमेश यादव सहित पुलिस बल शामिल थे. स्टेशन पर दो नाबालिगों को बाल मजदूर बनने से बचाया प्रतिनिधि, समस्तीपुर: स्थानीय जंक्शन पर दो नाबालिग को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बाल मजदूर बनने से बचा लिया है. जानकारी के अनुसार उनि पीके चौधरी साथ आरक्षी संतोष कुमार दोनों आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर गश्त कर रहे थे. इसी क्रम में प्रयास संस्था के सीएसडब्ल्यू सदस्य मिले जिनके साथ स्टेशन में छानबीन शुरू हुई. तो दो लड़का प्लेटफार्म एक पर इधर उधर घूमते हुए मिला. जिससे पूछने पर बताया कि पैसा की तंगी है. कमाने के लिए वे दोनों बाहर जा रहे है. पूछताछ के बाद उक्त दोनों लडकों को आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर लाया गया व महिला आरक्षी आरपीएफ के देखरेख में पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया. इसकी सूचना परिजन व चाइल्ड लाइन को दी गयी है. जिसके उपरांत चाइल्ड लाइन समन्वयक शंकर कुमार मल्लिक को सुपुर्द किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें