Railway News: Samastipur News: Unified Pension Scheme25 वर्ष की न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत. यह वेतन न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा अवधि तक कम सेवा अवधि के लिए आनुपातिक होगा.
समस्तीपुर : यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत रेल मंडल के 81% प्रतिशत कर्मचारी लाभान्वित होंगे. जो कर्मचारी नई पेंशन स्कीम के तहत सुविधा ले रहे हैं, उन्हें भी यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लाभ के लिए माइग्रेट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधन विनय श्रीवास्तव ने मंथन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए कही. इसकी संख्या 11064 कर्मचारी में 8978 होती है.एकीकृत पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार
25 वर्ष की न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत. यह वेतन न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा अवधि तक कम सेवा अवधि के लिए आनुपातिक होगा. कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत. न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर 10,000 रुपये प्रति माह. सुनिश्चित पेंशन पर, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन पर और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर. इस अवसर पर ए डी आर एम आलोक झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक ,मंडल कार्मिक अधिकारी राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
एक घंटे देरी से पहुंचेगी दरभंगा सिकंदराबाद
समस्तीपुर : दरभंगा से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारणी में 30 अगस्त से बदलाव हो रहा है. यह ट्रेन दरभंगा से सुबह 7:10 में रवाना होती है. जबकि सिकंदराबाद 19.25 में पहुंचती है.नई समय सारणी में यह ट्रेन दरभंगा से 7:10 में रवाना होगी और सिकंदराबाद 01 घंटे देरी से रात के 20.25 में पहुंचेगी. 30 अगस्त से यह समय सारणी में बदलाव किया जा रहा है.लहेरियासराय में दिया गया अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव
दरभंगा से बनारस सिटी के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव लहेरियासराय में भी होगा. बुधवार से इस ट्रेन की विधिवत ठहराव की शुरुआत की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है