22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद विधानसभा क्षेत्र से अबतक 33 कांग्रेसियों ने टिकट के लिए दावेदारी

अबतक बाघमारा से 10, निरसा से सात, सिंदरी से आठ, झरिया से छह व टुंडी से कुल दो हैं दावेदार

धनबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए मंगलवार को 19 कांग्रेस नेताओं ने अपनी आवेदारी की. इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू, राजेश्वर सिंह यादव, माधव सिंह, प्रभात सुरोलीया, सुल्तान अहमद, विजय सिंह, रवींद्र वर्मा, मुख्तार खान, मंजूर अंसारी, दिनेश यादव, मंटू दास, आशीष सिन्हा, गंगा वाल्मीकि, असलम मंसूरी, संभव सिंह, करीम अंसारी व बबलू हरिजन आदि शामिल है. अब तक कुल 33 कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारी की है. वहीं बाघमारा से 10, निरसा से 7, सिंदरी से 8, झरिया से 6 व टुंडी से दो नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के अलावा राम चौरसिया, सुनील कुमार, रीता अरोड़ा , जीतेंद्रर अग्रवाल, प्रभात वर्मा, नारायण सिंह, गुलाम सदाब, गौरव गर्ग, डॉ अनिल कुमार बर्नवाल, सोमनाथ प्रुथी, मदन मोहन मिश्रा, निर्मल पोद्दार, अनूप गार्डी, जसविंदर सिंह, सूरज देव यादव व अनिल सिंघानिया आदि उपस्थित थे. झरिया व सिंदरी से चार-चार नेताओं ने किया दावा : झरिया विस क्षेत्र से वरिष्ठ कांग्रेसी माधव सिंह, मुख्तार खान, एहसान खान व अनूप कुमार पांडेय व सिंदरी से अनिल कुमार साव, प्रीतम रवानी, मसूद आलम व मोइन अंसारी ने टिकट के लिए दावा किया है.

टुंडी से पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो समेत सात ने किया आवेदन :

बाघमारा विधानसभा से पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, शहजादा हुसैन व रवि चौबे ने टिकट के लिए दावा किया है. वहीं निरसा विधानसभा से रंजीत बाउरी व श्यामल भंडारी ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी की है. वहीं टुंडी विधानसभा से शंकर प्रजापति व अरशद कलीम शामिल हैं.

समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे राजेश्वर सिंह व कुमार गौरव :

टिकट की दावेदारी करने के लिए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. उनके साथ वशिष्ठ कांग्रेसी नवीन सिंह, दिनेश सिंह, विक्की कुमार, सोनू यादव, खुर्शीद अंसारी, अरुण दास, राहुल चौहान, दीपक यादव, टिंकू अंसारी, विशाल महतो, रघुबीर कुम्हार, सुरज पासवान, राजीव दास, यूसुफ खान, दीपक तिवारी व रुस्तम अंसारी समेत बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे. जबकि राजेश्वर सिंह यादव के साथ भी बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें