22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GATE 2025 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

GATE 2025 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की आज बुधवार से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा.

GATE 2025 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे गेट (GATE) 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

RRB ALP Admit Card 2024: आरआरबी एएलपी परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, जल्द जारी होने वाला है एडमिट कार्ड, यहां जानें डाउनलोड करने के स्टेप्स

GATE 2025 के लिए कैसे करें अप्लाई ?

स्टेप 1. आधिकारिक GATE वेबसाइट – gate2025.iitr.ac.in पर जाएँ
स्टेप 2. होमपेज पर “GATE 2025 पंजीकरण” वाले लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3. अब न्यूज़ पंजीकरण पर क्लिक करें और आवेदन संख्या और पासवर्ड जनरेट करने के लिए आवश्यक विवरण भरें
स्टेप 4. अब सिस्टम द्वारा जनरेट किए गए आवेदन संख्या के साथ लॉग इन करें और GATE 2025 आवेदन पत्र भरें
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें
स्टेप 6: आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें

GATE 2025 के लिए आवेदन शुल्क क्या है ?

उम्मीदवारों को GATE 2025 पंजीकरण के लिए 1800 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. समय सीमा के बाद, परीक्षा शुल्क 2300 रुपये होगा. महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 900 रुपये है जो 26 सितंबर के बाद बढ़कर 1400 रुपये हो जाएगा.

GATE 2025 के लिए एक्जाम पैटर्न क्या है ?

गेट (GATE) 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को 30 विषयों में से चुनने के लिए दिया जाएगा और उम्मीदवार अधिकतम दो टेस्ट पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं. दो टेस्ट पेपर संयोजनों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से चुना जाना चाहिए.

कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 3 परिणाम जारी, उम्मीदवार डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें