11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra BE.05 के सामने फीकी पड़ जाएगी Tata Curvv EV की चमक, देखें तस्वीरें

Mahindra BE.05 एक मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV है और हाल ही में लॉन्च की गई Tata Curvv EV को टक्कर देगी.

Mahindra बोलेरो से लेकर स्कॉर्पियो तक अपनी सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक अवतार देने की तैयारी में है, मगर महिंद्रा की कुछ ऐसी गाड़ियां भी हैं जो बाई बोर्न इलेक्ट्रिक होंगी. उनमें से एक है Mahindra BE.05, जिसके लॉन्च से पहले ही कई सारी जानकारियां निकल कर सामने आयी हैं जिस पर आज हम चर्चा करेंगे.

Mahindra BE.05: डिज़ाइन

Mahindra Be 05 Concept 2022 Edited
Mahindra BE.05

BE.05 एक मिड-साइज़ SUV है और हाल ही में लॉन्च की गई टाटा कर्व को टक्कर देगी. कॉन्सेप्ट के लिए बताए गए आयामों के आधार पर, उत्पादन के लिए तैयार वाहन की लंबाई 4,370 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी हो सकती है. वीडियो के आधार पर, BE.05 के फ्रंट फेसिया में लंबे C-आकार के LED DRL और स्लीक रेज़र-शार्प LED हेडलाइट्स हैं. डिज़ाइन आक्रामक और मस्कुलर है, जो SUV खरीदारों को पसंद आएगा. पीछे की तरफ C-आकार की कनेक्टेड टेल लाइट्स हैं जो बम्पर के ऊपर खत्म होती हैं.

इसे भी पढ़ें: Sunroof वाली कार के 5 नुकसान, जो पड़ेगी आपके जेब पर भारी!

Mahindra BE.05: केबिन

Mahindra Be.05 2
Mahindra BE.05

BE.05 के स्पाई वीडियो में इस EV के SUV का केबिन दिखाया गया है. कॉन्सेप्ट की तरह, टेस्ट वाहन डैशबोर्ड में मर्ज किए गए दोहरे डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है. महिंद्रा के अधिक प्रीमियम मॉडल में पूरे डैश को कवर करने वाली तीन स्क्रीन होने की उम्मीद है. फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील किसी साइंस-फिक्शन मूवी की तरह दिखता है और इसमें कई बैकलिट बटन और टॉगल मिलते हैं.

Mahindra BE.05: पावरट्रेन

93573883
Mahindra BE.05

BE.05 टू-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम में उपलब्ध हो सकता है. ऑल-इलेक्ट्रिक INGLO प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित और सिंगल और डुअल मोटर लेआउट प्रदान करेगा और इसे 60 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित किया जा सकता है और एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें: ये 7 गलतियां नई कार को बना देती है कबाड़!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें