Mohan Bhagwat Security: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें एएसएल स्तर की सुरक्षा प्रदान की है. उन्हें अबतक Z+ की सुरक्षा मिल रही थी, जिसे एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) में अपग्रेड कर दिया गया है.
मोहन भागवत को मिलेगी गृह मंत्री अमित शाह के लेवल की सुरक्षा
मोहन भागवत को जो एएसएल लेवल की सुरक्षा प्रदान की गई है, देश चुनिंदा लोगों को ही इस स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाती है. भागवत अब सुरक्षा के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लेवल में पहुंच गए हैं.
मोहन भागवत को क्यों दी गई ASL लेवल की सुरक्षा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को ASL लेवल की सुरक्षा देने का फैसला तब लिया गया, जब इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें भागवत को लेकर थर्ट अलर्ट दिया गया था.
क्या है ASL सुरक्षा
ASL यानी एडवांस सिक्योरिटी लाइजन. यह सुरक्षा उन्हीं लोगों को दी जाती है, जिन्हें अधिक खतरा होता है. यह सुरक्षा मिलने के बाद मोहन भागवत अब सामान्य हेलिकॉप्टर से यात्रा नहीं करेंगे, बल्कि विशेष रूप से तैयार हेलिकॉप्टर से ही आरएसएस प्रमुख यात्रा करेंगे. भागवत जहां भी जाएंगे, वहां पहले से जगह की जांच की जाएगी. एएसएल प्रोटोकॉल के तहत, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय एजेंसियों को उन्हें सुरक्षा प्रदान करना होगा. इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित कर दी गई है. Z+ सुरक्षा में 55 से 58 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाता है. जिसमें 10 से 12 NSG के कमांडो भी शामिल होते हैं. जबकि Y+ श्रेणी की सुरक्षा में 11 से 12 जवान तैनाम होते हैं. जिसमें दो से 4 एनएसजी कमांडो को लगाया जाता है.