20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

weekly current affairs 2024 : जानें इस सप्ताह के प्रमुख करेंट अफेयर्स, जिनसे होगी परीक्षा की तैयारी मजबूत

पढ़ें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और अपनी तैयारी को करें मुकम्मल...

weekly current affairs 2024 : यूपीएससी हो या एसएससी सीजीएल या फिर सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स उनका बेहद अहम हिस्सा है. इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं…

जय शाह बने आईसीसी के चेयरमैन

बीते 27 अगस्त को जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन चुने गये. इस पद के लिए 35 वर्षीय शाह के खिलाफ किसी ने आवेदन नहीं किया था. ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वे निर्विरोध चुन लिए गये. जय शाह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा. वह 2020 से इस पद पर थे. शाह 1 दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे. वह फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव हैं.

प्रधानमंत्री जन-धन-योजना के दस साल हुए पूरे

प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने एक दशक पूरा कर लिया है. गौरतलब है कि 28 अगस्त 2014 को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री जन-धन योजना विश्व का सबसे बड़ा वित्तीय समावेशन यानी बड़े स्तर पर भारतीयों को बैंक से जोड़ने का कार्यक्रम है. इस योजना के तहत इसकी शुरुआत से 14 अगस्त 2024 तक 53.13 करोड़ से भी अधिक बैंक खाते खोले गये, जिनमें 2.31 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की धनराशि जमा है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए आर श्रीधर

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को सीनियर पुरुष टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है. 54 वर्षीय श्रीधर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे. अफगानिस्तान टीम में श्रीधर मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट के अधीन काम करेंगे.

रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन व सीईओ बने सतीश कुमार

भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के अधिकारी सतीश कुमार भारतीय रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 1 सितंबर से इस पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कुमार का कार्यकाल 31 अगस्त, 2025 तक चलेगा.सन 1986 बैच के अधिकारी सतीश कुमार मौजूदा चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा की जगह लेंगे. सिन्हा का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

लद्दाख में पांच नये जिले बनाने की घोषणा

केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नये जिले बनाने की घोषणा की है. इनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे. वर्तमान में, लद्दाख में केवल दो जिले लेह और कारगिल हैं. वर्ष 2019 से पहले, लद्दाख जम्मू और कश्मीर राज्य का हिस्सा था. अगस्त 2019 में केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को रद्द करने पर लद्दाख को तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य से अलग कर दिया गया था. पांच नये जिलों के गठन को मंजूरी देने के साथ ही गृह मंत्रालय ने लद्दाख प्रशासन को नये जिलों से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे मुख्यालय, सीमाएं, संरचना, पदों का सृजन और जिला गठन से संबंधित अन्य पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिए एक समिति बनाने का निर्देश दिया है.

गोविंदराजन पद्मनाभन को मिला पहला विज्ञान रत्न पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बीते 22 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार-2024 प्रदान किये. प्रसिद्ध जैव रसायनज्ञ और बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक गोविंदराजन पद्मनाभन को पहला विज्ञान रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया. भारत सरकार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दिये जाने वाले विज्ञान रत्न पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2024 से की है. राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार के पहले संस्करण में चार श्रेणियों विज्ञान रत्न, विज्ञान श्री, विज्ञान युवा और विज्ञान टीम श्रेणी में प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को 33 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चंद्रयान-3 टीम को विज्ञान टीम पुरस्कार प्रदान किया गया.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा

बीसीसीआई ने यूएई में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया गया है, जबकि स्मृति मंधाना को उप कप्तान चुना गया है. टूर्नामेंट 3 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जायेगा. 23 मैचों के इस आयोजन में दुनिया की शीर्ष 10 महिला टीमें शामिल होंगी, जिन्हें पांच-पांच के दो समूहों में विभाजित किया गया है. ग्रुप ए में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड शामिल हैं. प्रत्येक टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. भारत अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा. वीमेन इन ब्लू को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं.

इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs Quiz 2024 : पढ़ें साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें