पूर्णिया. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए प्रतीक्षारत छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देश पर एक मौका दिया गया है. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए प्रतीक्षारत छात्र-छात्रा 29 अगस्त को विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन कर अपना नामांकन सुनिश्चित करा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया विवि के अधीन 15 अंगीभूत कॉलेज और 19 संबद्ध डिग्री कॉलेज में स्नातक में 46 हजार सीट हैं. इन सीटों के मुकाबले करीब 65 हजार आवेदन आये. अभी तक 35 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन कार्य पूर्ण हो गया है. शेष बची सीटों पर नामांकन के लिए छात्र-छात्रा प्रतीक्षारत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है