छातापुर. प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत वार्ड संख्या पांच में पक्की सड़क में सटाकर हो रहे नाला निर्माण को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दिया था. प्राप्त आवेदन के आलोक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता बुधवार को कार्य स्थल पर पहुंचे और शिकायत की जांच की. बीडीओ के साथ सीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ देश कुमार, जेइ रविकांत, सीआइ एसएन मंडल के अलावे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि भूपाल सिंह व ग्रामीण मौजूद थे. जांच के दौरान सड़क के दोनों किनारे की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण देखकर बीडीओ भड़क गये. उन्होंने मौके पर सीओ को अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करने तथा सड़क की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया. ताकि नाला निर्माण में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. कहा कि नाला निर्माण में जो भी ग्रामीण बाधा डालेंगे, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड नहीं लगे रहने पर लगायी फटकार बीडीओ ने मौके पर मौजूद योजना के अभिकर्ता को कार्य स्थल पर अविलंब योजना बोर्ड लगवाने व प्राक्कलन के अनुरूप नाला निर्माण कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत थी कि सड़क की जमीन पर्याप्त है और पक्की सड़क सटाकर नाला निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन जांच व पूछताछ में पाया गया कि यहां सड़क के दोनों तरफ की सरकारी जमीन को कब्जाने को लेकर ग्रामीणों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है. वहीं कार्य स्थल पर काम शुरू होने से पूर्व योजना बोर्ड नहीं लगाने की शिकायत पर अभिकर्ता को फटकार लगाया गया है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सरकारी किसी भी योजना के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व योजना बोर्ड लगाना आवश्यक है. ताकि ग्रामीणों को योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके. इस संदर्भ में प्रखंड कार्यालय से पत्र जारी कर कार्य स्थल पर योजना बोर्ड लगवाना सुनिश्चित किया जाएग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है