पूर्णिया. आगामी 8 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान, पूर्णिया में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें वर्ग 9, 10 एवं 11 के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल प्रधान द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित किये जायेंगे. निबंध का विषय ‘जातिमुक्त समाज की स्थापना’पर निबंध अधिकतम 200 पंक्तियों में होनी चाहिए. प्रतिभागी अपना स्वलिखित निबंध बायोडाटा के साथ 30 सितंबर तक निबंधित डाक द्वारा संस्थान के अध्यक्ष को भेज सकेंगे. त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल सदस्यों द्वारा परिणाम 6 अक्टूबर को घोषित किया जायेगा. निर्णायक मंडल सदस्यों में डॉ. संजीव कुमार, प्रोफेसर आलोक कुमार एवं अवकाश प्राप्त इंजीनियर रघुनन्दन कामती द्वारा परिणाम घोषित किये जायेंगे. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र के साथ नगद पुरस्कार तीन हजार रुपये एवं दो हजार क्रमश: संस्थान के अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है