मेदनीचौकी. पंचायती राज व्यवस्था का कार्यकाल तीन वर्ष निकलने को है. पांच वर्ष के कार्यकाल में सरकार वार्ड सदस्यों को एक भी योजना खोलने का अवसर नहीं दे पायी. जिससे पंचायत के वार्ड सदस्यों में असंतोष का माहौल बना हुआ है. इस संदर्भ में ताजपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक की वार्ड सदस्य अर्चना देवी, वार्ड संख्या दो की गीता देवी, वार्ड संख्या चार की कविता देवी, वार्ड संख्या सात के अनिल कुमार, वार्ड प्रतिनिधि पवन कुमार, वार्ड संख्या 10 के वार्ड प्रतिनिधि उपेंद्र महतो, वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य चांदनी खातुन, वार्ड संख्या 15 के वार्ड सदस्य वीणा देवी व वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य मंटू मंडल ने बताया कि पंचायत के अंदर सभी वार्ड सदस्य सिर्फ मुखौटा बन कर रह गया है. सरकार द्वारा वार्ड सचिव का गठन कर लिया गया, लेकिन आजतक तीन वर्ष के दरम्यान एक भी योजना वार्ड सदस्यों के द्वारा नहीं खोला गया. जिससे वार्ड के पोषक क्षेत्र में वार्ड सदस्यों द्वारा एक भी कार्य नहीं किया गया. वार्ड से पंचायत में कोई काम नहीं लेने की निति से सरकार से वार्ड सदस्य मायूस बने हुए हैं. इस तरह से अगले पंचायत चुनाव में वार्ड के सीट से चुनाव लड़ने के प्रति रुझान घट जायेगा. अभी भी अंतिम दो वर्ष में पंचायत के पोषक क्षेत्र में वार्ड सदस्यों के द्वारा योजना खुलने का आ लगाये हुए है. अब वार्ड सदस्यों की कब आशा पूरी होती है इसी का वार्ड सदस्यों को इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है