17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्खम कॉलेज में नि:शुल्क करियर सेमिनार

सिविल सेवा की परीक्षा में झारखंड के साथ-साथ हजारीबाग के अभ्यर्थी भी पहले के मुकाबले बेहतर रिजल्ट लाकर क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

हजारीबाग.

सिविल सेवा की परीक्षा में झारखंड के साथ-साथ हजारीबाग के अभ्यर्थी भी पहले के मुकाबले बेहतर रिजल्ट लाकर क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. एक समय ऐसा था जब सिविल सेवा की परीक्षा में झारखंड और हजारीबाग के अभ्यर्थियों के शामिल होने की संख्या कम थी, लेकिन समय बदला. उक्त बातें बुधवार को मार्खम कॉलेज विवेकानंद सभागार में आयोजित करियर सेमिनार में मुख्य अतिथि चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी की तमन्ना एक सफल इंसान बनने और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने की होती है, पर सभी विद्यार्थी अपनी तमन्नाओं को हकीकत में परिवर्तित नहीं कर पाते हैं. इसलिए विद्यार्थियों के लिए दृढ़ संकल्प जरूरी है. प्राचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि 2003 से ही चाणक्य आईएएस एकेडमी, विद्यार्थियों में जागरूकता को लेकर सेमिनार, वेबिनार, करियर गाइडेंस जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के सेंटर हेड मोहन कुमार, ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार, सुभाष कुमार, कॉलेज के कई प्राध्यापक-प्राध्यापिका सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें