21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक जोड़ा जा सकता है जीआर में छूटे लोगों का नाम

31 तक जोड़ा जा सकता है जीआर में छूटे लोगों का नाम

प्रतिनिधि, चौसा

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को बाढ़ को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसमें बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर बाढ़ राहत व किसानों के फसल क्षतिपूर्ति को लेकर चर्चा हुई. सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित किसी भी पंचायतों को घोषित नहीं हुई है, लेकिन पंचायतों में कुछ जगहों के लोग प्रभावित हुए हैं. उसे चिह्नित कर जीआर की राशि देने के लिए अधिकारियों को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि धान क्षति का आंकलन पैना, चंदा, धनेश्वर मोरसंडा, चिरौरी लौआलगान, फुलौत पंचायत का किया जायेगा. सीओ ने बताया कि 31 अगस्त तक जीआर की सूची में छूटे लोगों का नाम जोड़ा जा सकता है. हालांकि जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह बैठक बाढ़ से पूर्व होनी चाहिए थी. प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि बैठक की अगली तिथि निर्धारित कर सभी जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी के साथ पार्टी के अध्यक्ष को दीजिए और तब सभी समस्याएं रखी जायेगी. बैठक में उप प्रमुख शीला दीक्षित, मुखिया पप्पू कुमार शर्मा, शेखर कुमार पासवान, प्रेमचंद कुमार, मुख्रिया प्रतिनिधि मदन मंडल, संजय यादव, इमदाद आलम, अनिल उर्फ गुड्डू यादव, प्रफुल्ल मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें