18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब बिक्री मामले में पोठिया पुलिस ने एक को भेजा जेल

पोठिया थाना की पुलिस ने शराब की बिक्री एवं बरामदगी मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.

पोठिया.पोठिया थाना की पुलिस ने शराब की बिक्री एवं बरामदगी मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. बता दें कि बीते 18 मार्च को पोठिया पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के गोरुखाल पंचायत अंतर्गत लंबाबस्ती डांगापाड़ा आदिवासी टोले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान आरोपित सुबोध मुर्मू के घर से पांच लीटर देशी चुल्लू शराब बरामद किया गया था. अभियान में मोटू हांसदा एवं ज्योतिष मरांडी के घर में भी छापेमारी की गयी थी और देशी चुल्लू शराब बरामद की गयी थी. घटना को लेकर पोठिया थाना के एसआई हलघर यादव के ब्यान पर थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार द्वारा मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 70/24 दर्ज किया गया था. मंगलवार की देर रात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया और इस कांड के एक नामजद आरोपित सुबोध मुर्मू पिता मंगल मुर्मू को घर से गिरफ्तार कर बुधवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने कहा कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों में नामजद आरोपित जिन्होंने कोर्ट से जमानत नहीं लिया है, वैसे आरोपितों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार,एसआई कैलाश सोरेन सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें