17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय से रंगदारी मांगने के आरोप में पांच गिरफ्तार

ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय में पर्चा फेंक कर उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के नाम पर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में चंदवा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चंदवा. ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय में पर्चा फेंक कर उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के नाम पर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में चंदवा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता राहुल कुमार सिंह पिता जगमोहन सिंह (स्थायी पता इंचादाग, ओरमांझी-रांची व वर्तमान पता रखांत, चंदवा), मनोरंजन राम (कुसूमटोली-चंदवा), कार्तिक उरांव पिता सूरज उरांव (लुकूईयां-चंदवा), रॉकी कुमार साव पिता संदीप साव (रखांत, चेटर-चंदवा) व रमेश गंझू पिता रघुनाथ गंझू (चाय, हेरहंज) शामिल है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार ने बताया कि छह व सात अगस्त को उक्त विद्यालय में पर्चा फेंककर उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के नाम पर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. अनुसंधान के क्रम में टेक्निकल सेल की मदद से सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम कार्ड, मोबाइल फोन व अन्य पर्चा भी बरामद किया गया है. उक्त लोगों ने जुर्म कबूल भी किया है. उनके पास से सात मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. छापामारी टीम में पुअनि रवींद्र कुमार सिंह, किशोर मुंडा, सअनि अरविंद कुमार सिंह समेत सैट-44 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें