17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर स्पेशियलिटी में लिफ्ट थी बंद, जतायी नाराजगी

सुपर स्पेशियलिटी में लिफ्ट थी बंद, जतायी नाराजगी

-एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी का निरीक्षण करने पहुंचे प्रधान सचिव

-केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्री कर सकते हैं अस्पताल का उद्घाटनमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन 7 सितंबर को हो सकता है. उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्री जेपी नड्डा करेंगे. इसके मद्देनजर स्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत निरीक्षण करने पहुंचे. नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में एक लिफ्ट के काम नहीं करने पर उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने बाकी काम में तेजी लाने को कहा. उन्होंने अत्याधुनिक ओटी का निरीक्षण किया. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के डे केयर सेंटर का भी जायजा लिया. इस दौरान वहां खामियां दिखीं. इसे सुधारने काे कहा. उन्होंने ब्लॉक के नोडल अधिकारी सहित तमाम विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की. वहीं, केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिया. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के दाहिने ओर केंद्रीय मंत्री के लिए मंच बनाया जाएगा. उद्घाटन के बाद वहीं से मंत्री संबोधन करेंगे. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के आगे अतिथियों के लिए कुर्सी की व्यवस्था रहेगी.

एसकेएमसीएच के क्रिकेट ग्राउंड में बनेगा हेलीपैड :

केंद्रीय मंत्री के आगमन के मद्देनजर एसकेएमसीएच के क्रिकेट ग्राउंड में हेलीपैड बनाया जाएगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसडीएम पूर्वी अमित कुमार, प्राचार्य प्रो आभा रानी सिन्हा, अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा, उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार आदि ने हेलीपैड बनाने वाली जगह को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम पूर्वी को कॉन्ट्रैक्टर को हेलीपैड का काम शुरू करने का निर्देश दिया. संभावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार की दोपहर डीडीसी व एसडीएम निरीक्षण करेंगे.

एसकेएमसीएच के रोड को करायें चौड़ा

एसीएस होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भी पहुंचे. यहां भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आगमन संभावित है. एसीएस ने रेडियोथेरेपी ब्लॉक का निरीक्षण किया और फिर आईसीआईसीआई भवन पहुंचे. उन्होंने पीकू के चौथे तल पर लैब का काम देखा. एसकेएमसीएच व होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में मरीजों की भीड़ देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की है. वहीं एसकेएमसीएच के रोड के चौड़ीकरण की बात भी उन्होंने कही. इस दौरान डॉ तूलिका, डॉ बुरहान, एसएन पाठक आदि मौजूद थे. एसीएस ने कैंसर अस्पताल के प्रभारी अधिकारी को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले होमी भाभा कैंसर अस्पताल पहुंचेंगे. वे वहां 15 मिनट रेडियोथेरेपी ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें