यह प्रोजेक्ट 1.64 करोड़ का है. पूर्व मध्य रेल ने इसका टेंडर भी जारी किया गया है. रेलवे की ओर से आधिकारिक बेवसाइट पर टेंडर के बारे में पूरी जानकारी स्पष्ट की गयी है. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सर्वे कर रिपोर्ट सौंपा गया है. बता दें कि यूपी सहित अलग-अलग कई राज्यों में एक्सीडेंट फ्री बनाने के लिए रेलवे लाइन के दोनों तरफ घेराबंदी का काम चल रहा है.
एक्सीडेंट फ्री व अतिक्रमण रोकना बाउंड्री वॉल का उद्देश्य :ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग या बाउंड्री वॉल बनाकर रेलवे ट्रैक को एक्सीडेंट फ्री बनाना है. आमतौर पर रेलवे ट्रैक पर मवेशियों या जंगली जानवरों के आ जाने पर हादसे होते हैं या अचानक से पशुओं के आ जाने के डर से ट्रेन की रफ्तार सीमित रखनी होती है. लेकिन नयी व्यवस्था से पशुओं के रेलवे ट्रैक पर आ जाने का डर खत्म हो जायेगा. जिससे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी. वहीं, बाउंड्री वॉल बनाकर रेलवे अपनी जमीन को सुरक्षित भी कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है