25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक बूथ पर दो सौ सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य

नगर और प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार को सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया.

बड़हिया. नगर और प्रखंड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार को सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रखंड के गंगासराय स्थित शहीद दिनेश चंद्र स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ने की, तो वहीं नगर के कोठारी चौक स्थित मोहन मार्केट में संपन्न हुए कार्यशाला की अध्यक्षता नगर महामंत्री अमित कुमार और संचालन जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार के द्वारा किया गया. बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा कार्यकर्ताओं को अभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस दौरान हर बूथ पर दो नये सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य से अवगत कराया गया. सदस्यता अभियान के पूर्णरूपेण ऑनलाइन होने की बातों के साथ वैसे सदस्य जो एंड्रॉयड मोबाइल की उपलब्धता से वंचित हैं. उनके लिए फॉर्म के माध्यम से ऑफलाइन सदस्यता दिये जाने के तरीकों से अवगत कराया गया. यह कार्यक्रम पूरे देश भर में दो से 25 सितंबर तक चलाये जाने की जानकारी देते हुए हर कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में जी जान से जुट जाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान से हुआ. इससे पूर्व दो दिन पूर्व ही आकस्मिक निधन को प्राप्त इंदुपुर निवासी सह भाजपा कार्यकर्ता सुनील कुमार उर्फ वीआइपी के आत्मा शांति के लिए दो मिनट के सामूहिक मौन के साथ शोक व्यक्त किया गया. इस दौरान जिला सदस्यता पदाधिकारी वेंकटेश कुमार, कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार, रमनीकांत ठाकुर, राजकुमार सिंह भुट्टू, अनिल कुमार दुबे, अमित कुमार छोटे, रामानुज सिंह, शशांक कुमार, दिलीप कुमार, महेश कुमार सिप्पी, राजेश कुमार, उमाशंकर सिंह, राम कुमार, गुंजन कुमार, राघवेंद्र कुमार, नवीन कुमार, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

भाजपा का सदस्यता अभियान को लेकर बैठक

लखीसराय. प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई, जिसमें हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी भाजपा की बूथ स्तरीय कार्यशाला 31 अगस्त को होगी. यह कार्यशाला प्रदेश के सभी 1.62 लाख पोलिंग बूथ में एक साथ होगी. प्रदेश, जिला व मंडलस्तरीय कार्यशाला के बाद अब पार्टी का पूरा फोकस बूथ स्तर की कार्यशाला पर है. कार्यशाला में सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति को भी अंतिम रूप दिया जायेगा. इसी रणनीति के अनुसार भाजपा के नेता व कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सदस्य बनायंगे. सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की बूथस्तरीय कार्यशाला 31 अगस्त को होगी. बैठक बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार उर्फ मनोहर के नेतृत्व में रखा गया. इस दौरान बैठक में लोकसभा संयोजक मुंगेर के संजय कुमार एवं जिला महामंत्री अमरजीत प्रजापति पहुंचे एवं उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के अनुसार भाजपा के नेता व कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सदस्य बनायेंगे. लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाना है. भाजपा सदस्यता बनने के लिए पहला नियम मिस कॉल से, दूसरा फॉर्म भरकर, तीसरा सरल एप व चौथा क्यूआर कोड के माध्यम से सदस्यता होगी. इस दौरान सदस्यता को लेकर भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता घर घर जाकर संपर्क करेंगे. देंगे. मौके पर उपस्थित हलसी प्रखंड प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मुकुल, अजय सिंह, शिव शंकर, सिंह, रवि सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू, राजीव कुमार, बच्चू राम, पंकज कुमार एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक, प्रदेश प्रवक्ता हुए शामिल

सूर्यगढ़ा. बीजेपी फिर से अपने सभी सदस्यों को नए रूप से जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस कड़ी में दो सितंबर से 25 सितंबर तक पार्टी पहले चरण में सदस्यता अभियान चलाएगी. बुधवार को इसे लेकर सूर्यगढ़ा थाना परिसर स्थित साकेत धाम ठाकुरबाड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व क्षेत्रीय विधायक प्रेमरंजन पटेल के जिला भाजपा सदस्यता प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष अमित सागर मुख्य रूप से शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने बताया कि कोरोना के कारण पिछली बार सदस्यता अभियान सीमित रहा था. इस बार दो सितंबर को शाम पांच बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. बता दें कि पार्टी के अनुसार यह प्रक्रिया हर पांच से छह साल में होती है. दो सितंबर से शुरू होने वाले इस सदस्यता अभियान में मौजूदा सदस्यों को भी फिर से सदस्यता लेनी होगी. एक सितंबर को देश के प्रधानमंत्री सदस्यता ग्रहण करने के साथ यह अभियान का श्री गणेश करेंगे. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रेम रंजन पटेल जी, सदस्यता अभियान के प्रभारी जिला परिषद सदस्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित सागर जी के साथ नगर भाजपा से भाजपा के पूर्व सूर्यगढ़ा मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार भारद्वाज उर्फ फुच्ची बाबू, भाजपा के सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता,अमन कुमार,शशि भूषण शर्मा, मनोज कुमार, अनुज सिंह, प्रियरंजन सिंह, श्वेता सिंह, राम प्रसाद साह, जलज कुमार, शिवम कुमार, मुकेश सिंह, पिंटू विंद, अनूप साह, गणेश सिंह, प्रदीप कुमार ,शेखर पोद्दार सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विपिन गुप्ता द्वारा की गई. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व क्षेत्रीय विधायक प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य मिस कॉल द्वारा सदस्यता ग्रहण करवाना अधिक से अधिक लोगों को भाजपा के सदस्यता देना है. बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रभारी व शक्ति केंद्र प्रमुख को अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी दिया गया. जिसमें 3 व्यक्ति अशोक सिंह, प्रियरंजन सिंह एवं श्वेता सिंह को मंडल का प्रभारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें