लातेहार. आजसू जिला कमेटी ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ) के कार्यालय का घेराव किया गया. वे जिले में जर्जर हुई सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे. मौके पर जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि सड़कों की स्थिति खराब होने से न सिर्फ लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि इसका असर जिले के विकास कार्यों पर भी पड़ रहा है. जिला प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जब तक सड़कों की मरम्मत नहीं होती है, तब तक विरोध जारी रहेगा. मांगें पूरी नहीं हुईं तो जिले में बड़े आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. कार्यालय घेराव के बाद विभाग के कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष बिट्टू दास, श्रवण पासवान, सुमन देवी, सद्दाम अंसारी, ओबीसी के उपाध्यक्ष विकास कुमार, अमर उरांव, अभिजित सोनू, दीपक कुमार दुबे, विकास साहू, बिहारी यादव, अंकित कुमार, रवि वर्मा, नब्बु भुइयां, आशीष कुमार, सरोज लोहरा, बाल गोविंद सिंह, उमेश मोची, अनिल पासवान, धर्मेंद्र सिंह, उमेश चंद्रवंशी, सूचित कुमार, विक्रम कुमार, विशाल कुमार व रामकुमार प्रसाद मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है