रंका थाना क्षेत्र के दुधवल गांव में एक आदिवासी महिला के साथ 20 साल से यौन शोषण करने एवं धर्म परिवर्तन के दबाव डालने की कोशिश करने वाले मुखिया इजहार अंसारी पर रंका थाना में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि रंका थाना कांड संख्या – 142/24 दर्ज कर महिला को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित महिला पिछले शनिवार को गढ़वा व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था. इसमें दुधवल पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी, नदीम अंसारी और सुल्ताना परवीण सहित अन्य दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में सुनवाई करते हुए गढ़वा व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनुलिका कुमार ने रंका थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था. बुधवार को गढ़वा न्यायालय से दायर परिवाद पत्र आने पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसडीपीओ ने कहा कि इससे पहले पीड़िता द्वारा थाना में किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. यदि पीड़िता ने रंका थाना को पहले आवेदन दिया होता, तो गढ़वा व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर करने की जरूरत नहीं पड़ती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है