कोचस. नौवां पंचायत के चमरहां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को अस्थायी कैंप लगाकर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने डायरिया के आधा दर्जन मरीजों का उपचार किया. डॉ तुषार ने बताया कि कैंप में इलाजरत सभी मरीजों में डायरिया के सामान्य लक्षण पाये गये थे. इन्हें उपचार की कोई जरूरत नहीं थी, इसके बाद भी सभी मरीजों का उपचार किया गया. उन्होंने बताया कि आशा फैसिलिटेटर मीरा कुमारी व स्थानीय वार्ड सदस्य मदन चौधरी के द्वारा डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर आधा दर्जन मरीजों को कैंप में भेजा गया, जहां उनका उपचार किया गया. डॉक्टर ने बताया कि पिछले दिनों की अपेक्षा आक्रांत मरीजों की स्थिति बेहतर होने लगी है. इसके बाद भी गांव की स्थिति पर नज़रें रखी जा रही हैं. इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करते हुए उनके बीच ओआरएस पाउडर का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है