हिलसा. हिलसा उपकारा में सर्प दंश से एक कैदी की तबीयत बिगड़ने पर उसे हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. कैदी की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के रानीबाग गांव निवासी जैलेंद्र कुमार के रूप में किया गया है. जख्मी कैदी ने बताया की वार्ड से निकलकर बाहर फील्ड में बैठे हुए थे और इसी दौरान सांप ने काट लिया जिससे वह जख्मी हो गए. इसके बाद कैदियों एवं उपकारा में हड़कंप मच गया. उपकारा प्रशासन के द्वारा आनन – फानन में उसे हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक के देख रेख में उसका इलाज चल रहा है. कारा उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बारिश के कारण नाली के सहारे किसी तरह सांप जेल परिसर में घुस गया था, जहा एक कैदी बैठा हुआ था और इसी दौरान वह सर्प दंश शिकार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है