17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा नेता काशीनाथ ने थामा राजद का दामन

काराकाट विधानसभा के प्रत्याशी रहे बसपा नेता काशीनाथ सिंह ने राजद का दामन थाम लिया है. उन्हें पटना स्थित राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सदस्यता प्रदान की.

बिक्रमगंज. काराकाट विधानसभा के प्रत्याशी रहे बसपा नेता काशीनाथ सिंह ने राजद का दामन थाम लिया है. उन्हें पटना स्थित राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगनानंद सिंह ने सदस्यता प्रदान की. उनके साथ कई लोग भी राजद में शामिल हुए. काशीनाथ सिंह बसपा के टिकट पर 2015 में काराकाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्हें 7500 वोट हासिल हुए थे. सवर्ण वर्ग से आने वाले काशीनाथ सिंह के आने से काराकाट विधानसभा क्षेत्र में राजद की स्थिति मजबूत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बिक्रमगंज प्रखंड के खेलडिया गांव निवासी काशीनाथ सिंह लोजपा के रोहतास जिला अध्यक्ष, बाद में प्रदेश महासचिव के पद पर भी रह चुके हैं. 2015 में बसपा का दामन थामा था. राजद नेता जितेंद्र सिंह ने बताया कि काशीनाथ सिंह के राजद में आने से निश्चित ही काराकाट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी. सदस्यता ग्रहण करने के बाद बिक्रमगंज लौटने पर बधाइयों का तांता लगा है. बधाई देने वालों में डॉ कामेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, रविंद्र सिंह, अशोक सिंह, भीम सिंह, अजय सिंह, अजीत सिंह, सुलेमान अंसारी, अवधेश यादव, सुधीर कुमार शर्मा, तनवीर आलम आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें