18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रगोपी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा

चाची को लेकर औरंगाबाद में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने पहुंचा था भतीजा

औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 54 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. बाइक चला रहा भतीजा घायल हो गया. मृतका की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के जोनही गांव निवासी कृष्णा सिंह की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. जो घायल है उसका नाम प्रिंस कुमार बताया जाता है. घटना बुधवार की सुबह की है. वैसे मृतका का मायका झारखंड के सुल्तानी में है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मीना देवी अपने भतीजे प्रिंस के साथ औरंगाबाद जा रही थी. शहर के गेट स्कूल सेंटर पर प्रिंस को सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होना था. प्रिंस के साथ वह औरंगाबाद आयी और यहां से उसे बस पकड़कर मायके जाना था. जैसे ही चित्रगोपी मोड़ के समीप पहुंची, वैसे ही अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंदती हुई निकल गया. मौके पर ही महिला की मौत हो गयी और प्रिंस घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. ऑटो के माध्यम से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मीना को मृत घोषित कर दिया और घायल प्रिंस का उपचार शुरू किया. प्रिंस ने अपने फोन से घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. दारोगा चंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. परिजनों ने बताया कि मीना के पति बिहार पुलिस में थे. 10 वर्ष पहले ड्यूटी के दौरान मुठभेड़ में उनकी मौत हो गयी थी. उस समय बच्चे भी छोटे-छोटे थे. पति की मौत के बाद मीना ने ही घर की जिम्मेदारी संभाली. वैसे मृतका के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा संजय सिंह आर्मी में हैं और छोटा बेटा राजकुमार सिंह अपने मामा के घर सुल्तानी में रहकर बिजनेस करता है. छोटा बेटा राजकुमार ने बताया कि मां की मौत के बाद दोनों भाई बेसहारा हो गये. हंसता-खेलता घर में अब सन्नाटा पसर गया. इधर, गांव और मायके वालों को जब दुर्घटना की खबर मिली तो गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें