बोकारो, निजी स्कूल के बारे में तरह-तरह की शिकायत मिलती रही है. समय सीमा तय कर निजी स्कूल की मनमानी पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रोक लगायें. ऐसा नहीं हो कि स्कूल प्रबंधन व अभिभावक संघ के बीच बैठक कर कार्रवाई का इंतजार करें. ये बातें बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने कही. डीसी श्रीमती जाधव बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी. डीसी ने बताया कि हर माह प्रेस वार्ता के जरिये तमाम विभागीय कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही मीडिया के साथ राय मशविरा होगा, ताकि जिला को हर स्तर से बेहतर बनाया जा सके. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि प्राइवेट स्कूल का मासिक शुल्क, सालाना किताब परिवर्तन, तय मानक के इतर किताब, विशेष दुकान से शिक्षण सामग्री खरीदने का नियम समेत कई शिकायत मिली है. इसे लेकर अभिभावक संघ के साथ बैठक भी हुई थी.
विभिन्न अभियान चलाकर सुधारी जायेगी जिले की व्यवस्था
डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि विभिन्न अभियान चलाकर जिले की व्यवस्था को सुचारू करने की दिशा में पहल होगी. शहर के हॉस्टल व आउट हाउस में रहने वाले लोगों की पहचान के लिए मुहिम चलायी जायेगी. वहीं, बोकारो मॉल समेत अन्य बाजार क्षेत्र में जाम व ट्रैफिक की समस्या से निजात के लिए विशेष मुहिम चलायी जायेगी. अतिक्रमण रोकने व हटाने की दिशा में पहल होगी. डीसी श्रीमती जाधव विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह को निर्देश दिया कि शराब की बिक्री पर प्रिंट रेट से अधिक की वसूली पर रोक लगाया जाये. डीसी ने कहा कि बोकारो की बेहतरी के लिए हर नागरिक को भी कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए.
281139 को मिल रहा है मंईयां सम्मान योजना का लाभ
डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिला में 281139 लाभुक के अकाउंट में सम्मान राशि भेजी गयी है. जिले का अनुमानित लक्ष्य 305000 है. इस एवज में अभी तक 301150 आवेदन प्राप्त हुआ है. 295475 का आवेदन ऑनलाइन हो गया है. डीसी ने बताया कि योजना के तहत फार्म से लेकर अन्य तमाम सुविधा के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 21948 किशोरियों को लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत 27590000 रुपये का भुगतान लाभुकों को हुआ है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 66 को लाभ मिला. इस योजना के तहत 1980000 रुपये का भुगतान हुआ है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 9826 को लाभ मिला. प्रायोजन लाभ के तहत 181 लाभुक को जोड़ा गया है. वहीं पूरक पोषाहार के तहत 53669 को लाभ मिला है. इसके अलावा विभिन्न पेंशन योजना के तहत 260170 लाभुक को लाभ मिल रहा है.
आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 30 से
डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से 15 सितंबर के बीच तमाम प्रखंड में पंचायत स्तर पर आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम में सरकार की तमाम योजनाओं से लोगों को जोड़ा जायेगा. साथ ही तमाम विभागीय समस्या को दूर करने की दिशा में पहल होगी. कार्यक्रम आयोजन के लिए समय व जगह तय किया गया है. हर जगह विभाग के कर्मी-अधिकारी मौजूद रहेंगे. ताकि लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके.
मददगारों को किया गया प्रोत्साहित
डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि सड़क दुर्घटना में गोल्डन ऑवर में पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने के लिए 28 मददगार को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. वहीं 95 मृत पीड़ित के आश्रित को 02 लाख व घायल पीड़ित के आश्रित को 50 हजार की राशि दी गयी.
जिला को बनाना है क्राइम फ्री : एसपी
एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि जिला को क्राइम फ्री बनाने की दिशा में पहल हो रही है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर स्तर पर पहल हो रही है. 789 वारंट निष्पादित किया गया. 100 कुर्क निष्पादित किया गया है. 470 की गिरफ्तारी हुई है. 21 के खिलाफ सीसीए पारित किया गया है. वहीं 23 के विरूद्ध निगरानी प्रस्ताव जारी किया गया है. एसपी श्री प्रकाश ने बताया कि अभियान चलाकर 368 कारतूस, आठ पिस्टल, एक सिक्सर, एक एके-47, एक कार्बाइन जब्त की गयी है.
अब तक कुल 14826 नये मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा गया
डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 25 जुलाई से अब तक कुल 14826 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया. 18 से 19 वर्ग के कुल 7901 मतदाताओं का नाम नये वोटर के रूप में जोड़ा गया है. इसी अवधि में कुल 11374 मतदाओं का नाम मृत्यु, अन्यत्र बस जाने, विवाह हो जाने, दो जगह पर नाम होने इत्यादी के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित किया गया है. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में विलोपित हो गया है या अन्य आपत्ति है, तो बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है. प्रपत्र 06 भरकर फिर से मतदाता सूची में नाम जोड़ सकते हैं.
बीएलओ को मिला पहचान पत्र
डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि चुनावी कार्य के निबटारा के लिए सभी बीएलओ को पहचान पत्र मिलेगा. ताकि, बीएलओ को कोई परेशानी नहीं हो. डीसी ने बताया कि ऐसी शिकायत मिल रही थी कि बीएलओ जब क्षेत्र में होती है, तो पहचान पत्र के अभाव में लोग जानकारी देने से इंकार कर देते हैं. प्रेस वार्ता के दौरान 15 से अधिक बीएलओ को पहचान पत्र दिया गया. मौके पर डीडीसी गिरिजाशंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अभयभूषण प्रसाद, डीएसओ शालिनी खालको व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है