11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षाविद प्रदीप बाबू भाजपा के थे समर्पित सिपाही

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन

चकाई. फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह भाजपा नेता प्रदीप आनंद की छठी पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा हुई. इस दौरान विधायक श्रेयसी सिंह, चकाई के पूर्व विधायक सावित्री देवी, भाजपा नेता रंजीत सिंह, अंग्रेज राय, प्रो नारायण राम, महेंद्र राय, अमित दुबे, नूनधन शर्मा सहित दर्जनों नेता व प्रबुद्ध जनों ने वायरलेस मैदान के समीप स्थित उनके समाधि पर व उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि शिक्षाविद प्रदीप बाबू भाजपा के समर्पित सिपाही थे. चकाई क्षेत्र में भाजपा संगठन को मजबूत करने इनका बड़ा योगदान रहा. शिक्षा के क्षेत्र में उनका बड़ा योगदान रहा. क्षेत्र के लोगों को शिक्षा देने को लेकर हमेशा तत्पर रहते थे. उनके असामयिक निधन से पार्टी के साथ-साथ सामाज को अपूरणीय क्षति हुआ है. पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि प्रदीप बाबू का पीपीवाई कॉलेज में अतुलनीय योगदान रहा है. कॉलेज की स्थापना काल से ही इससे जुड़े थे और अपने अथक परिश्रम से कॉलेज को सजाने काम किया. पीपीवाई कॉलेज को स्टेबलिस्ट करने में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है. भाजपा नेता अंग्रेज राय, रंजीत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष शालीग्राम पांडेय, मनोरंजन पांडेय ने भी अपने संबोधन में प्रदीप बाबू के जीवन वृत्त पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके निधन से काफी क्षति हुई है. मौके पर मनोज सिंह, चंदन सिंह, अमित दुबे, जनार्दन यादव, संजोग केशरी, प्रहलाद रावत, शिवनाथ पांडेय, परशुराम सिंह, तारनी राय, प्रदीप राय, नरेश गुप्ता, भूटू यादव, राजबिहारी शुक्ला, पवन बरनबाल, नरेश गुप्ता, नरसिंह पासवान, सत्यनारायण राय, भुनेश्वर यादव, दिलीप सिन्हा,संगीत राय, राजीव पासवान, आशीष शर्मा, राकेश कुमार सिन्हा, अनिल मिश्रा, गौरव शुक्ला, परमवीर आनंद, लीलो साह, जेठू मरांडी, राजेंद्र मुर्मू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन प्रदीप बाबू के बड़े पुत्र धर्मवीर आनंद के सौजन्य से किया गया था, जबकि मंच संचालन शालीग्राम पांडेय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें