14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्केट कांप्लेक्स बनाकर फुटपाथी दुकानदारों को उपलब्ध करायी जाएगी दुकान

झंझारपुर नगर परिषद प्रशासन फुटपाथी दुकानदार को शीघ्र स्थायी दुकान मिलेगा. मंगलवार को नप प्रशासन की ओर से झंझारपुर थाना चौक के नजदीक मार्केट कांप्लेक्स निर्माण के लिए नप मुख्य पार्षद बबीता शर्मा भूमि पूजन किया.

झंझारपुर. झंझारपुर नगर परिषद प्रशासन फुटपाथी दुकानदार को शीघ्र स्थायी दुकान मिलेगा. मंगलवार को नप प्रशासन की ओर से झंझारपुर थाना चौक के नजदीक मार्केट कांप्लेक्स निर्माण के लिए नप मुख्य पार्षद बबीता शर्मा भूमि पूजन किया. यह पहल सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले लोगों पर चलाए गए बुलडोजर के दर्द से परेशान बेरोजगारों को अब मरहम लगाने का काम करेगी. इससे स्थानीय लोगों के साथ फुटपाथी दुकानदार खुश हैं. मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण नगर परिषद प्रशासन अपनी आंतरिक कोष से कराएगी. इस जगह पर 10 ब्लॉक में मार्केट का निर्माण के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय का निर्माण किया जाएगा. साथ ही इस चौक पर बस ठहराव के लिए यात्री शेड का भी निर्माण किया जाएगा. नप के कनीय अभियंता जयप्रकाश कुमार एवं दीपक राज ने कहा कि थाना चौक के सामने मार्केट कंप्लेक्स के लिए तीन ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. वहीं 27 दुकान का निर्माण किया जाएगा. इसमें एक ब्लॉक के निर्माण पर 14.29 लाख की लागत आयेगा. जबकि 7 ब्लॉक में 7 गुणा 7 का 49 दुकान का निर्माण होगा. इसके एक ब्लॉक पर 14.98 लाख की खर्च आयेगी. वहीं शौचालय निर्माण पर 14.92 लाख की लागत आयेगी. जिसमें 4 पुरुष एवं 2 महिला शौचालय के साथ ही मूत्रालय एवं स्नान घर भी शामिल है. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने कहा कि नप क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए वे संकल्पित हैं. सभी पार्षदों के सहयोग से ही यहां का विकास संभव हो रहा है. उन्होंने कहा की अतिक्रमण हटाने के क्रम में जिन व्यवसायियों का दुकान हटाया गया है उन्हें दुकान निर्माण के बाद आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा है की गुरुवार से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अधिकतम दो माह में मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. भूमि पूजन कार्यक्रम में उपमुख्य पार्षद सबिया परवीन, वार्ड पार्षद वीरेंद्र नारायण भंडारी, गंगा प्रसाद यादव, सुधीर राय, रौशन झा, दुर्गा राय, सुलेखा कुमारी, जगदीश पासवान, प्रकाश कुमार शर्मा, रीना देवी, रामसागर महतो, शिव चौपाल, ताहिरा खातून, प्रकाश कुमार शर्मा, रामपरी देवी, गंगा प्रसाद यादव, सुनीता देवी, सुनीता देवी, सिंघेश्वर राय, राजकुमार मंडल, शकीरा खातून, उषा देवी, नीरू देवी, अंजू देवी, रीता देवी, सुलेखा कुमारी, रामसागर महतो, सुशील कुमार मंडल, गुर्जर शाह, विनोद साफी, शिव चौपाल, शांति देवी, सुजीत कुमार झा, अरुण कुमार मंडल, राघवेंद्र सिंह, मो. रहमतुल्लाह, प्रवीण कुमार, राजू मंडल, प्रभु कुमार मंडल, दुर्गानंद मंडल, जय जयप्रकाश, दीपक राज, अनिल दास, कुमार राजा, रमन मंडल, राजेश मंडल, आतिश कुमार भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें