Motihari News : हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के उत्क्रमित राजकीय मध्य विद्यालय यादवपुर में आठवीं कक्षा का छात्र खिलौना जैसा कट्टा लेकर विद्यालय में पहुंच गया. जिसको देख कर अन्य छात्रों ने शोर मचाया. सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार राम ने उस बच्चे के बैग को जब्त कर लिया और जांच की.
प्रधानाध्यापक ने बताया की बच्चों से पूछा गया कि कहां से लाए हो तो बच्चों ने प्रधानाध्यापक को बताया कि विद्यालय आने के दौरान रास्ते में उसे यह कट्टा मिला, जिसे उठाकर अपने बैग में रख लिया. विद्यालय में आने पर वह प्रधानाध्यापक को बताना भूल गया, तब तक बच्चों ने देखकर शोर मचा दिया.
Motihari News : पुलिस विद्यालय पहुंच, बैग सहित दो बच्चों को थाना ले गयी
इसी बीच किसी छात्र ने 112 को फोन किया. जिससे पुलिस को सूचना मिली और पुलिस विद्यालय पहुंच गयी तथा बैग सहित दो बच्चों को थाना पर ले गयी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर निर्भय कुमार राय ने बताया कि विद्यालय में कट्टा लेकर पहुंचने की खबर जैसे मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए वे विद्यालय पहुंचे और बैग सहित दो बच्चों को थाना लाए और जांच शुरू कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब उस कट्टा की जांच की गई तो वह खिलौना जैसा दिख रहा है और वह बिल्कुल उपयोगी नहीं है, उन्होंने उन दोनों बच्चों से पूछताछ शुरू कर दी है . थानाध्यक्ष ने बताया कि उन दोनों बच्चों के अभिभावकों को थाना पर बुलाया गया है और पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.
Motihari News in Hindi : click here