दरभंगा. पुलिस ने अभंडा गोली कांड के दो फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी मो. अकबर व बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी केशव कुमार कश्यप के रूप में हुई है. बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि 27 जुलाई को मो. अकबर अपने साथियों के साथ अभंडा सहनी टोला निवासी अमर सहनी पर जानलेवा हमला किया था. फायरिंग में अमर सहनी बाल-बाल बच गये थे. उस दौरान वहां दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया था. पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य अभियुक्त मो. अकबर व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है