Automatic Carbine and Pistol: पिस्टल के साथ पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने की छापेमारी, मवेशी के बथान में छिपाकर रखी गई एक नाइन एमएम के देसी ऑटोमेटिक कार्रबाइन, सात कारतूस, दो मैगजिन बरामदसमस्तीपुर: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान सलेमपुर गांव के ही रामानंद कापर के पुत्र ओमप्रकाश कापर उर्फ डुलिया के रूप में हुई है. पकड़े गये आरोपित के पास से पुलिस को एक पिस्टल व मोबाइल बरामद हुआ. बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण चिंटू झा के बथान में छापेमारी कर नाइन एमएम के एक देसी ऑटोमेटिक कार्रबाइन, सात कारतूस, एक मैगजिन, हथियार साफ करने का सामान बरामद किया. बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ओमप्रकाश उर्फ डुलिया मुसरीघरारी के कुख्यात डब्लू झा गिरोह का सक्रिय सदस्य है. वह फिलहाल, शराब के धंधे में लिप्त था. बुधवार को स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की ओमप्रकाश उर्फ डुलिया सलेमपुर में स्थानीय ग्रामीण अतरी झा के बथान में शराब की खेप मंगाने के लिए छिपा है. थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर घेराबंदी बनायी. इस दौरान आरोपित ओमप्रकाश उर्फ डुलिया पिस्टल के साथ पकड़ा गया. बाद में उसकी निशानदेही पुलिस ने सलेमपुर में ग्रामीण राधव झा उर्फ चिंटू झा व रंजीत कुमार उर्फ डब्लू झा के बथान में छापेमारी की. इस क्रम में चिंटू झा के बथान से पुलिस को एक नाइन एमएम के लोडेड देसी ऑटोमेटिक कार्रबाइन बरामद हुआ. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुसरीघरारी के कुख्यात रंजीत कुमार झा उर्फ डब्लू झा गिरोह का सक्रिय सदस्य है. फिलहाल, गिरोह के सरगना डब्लू झा और चिंटू झा जेल में बंद है. गिरफ्तार आरोपित ओमप्रकाश उर्फ डुलिया का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है. मुसरीघरारी थाना हत्या, आर्म्स एक्ट और अवैध शराब की तस्करी के मामले में वांछित रह चुका है. छापेमारी दल में मुसरीघरारी थाना के दारोगा सिकंदर कुमार, रिंकू कुमार, चंद्रलेखा सिन्हा, पीटीसी अभिमन्यु द्विवेदी, हवलदार संजय कुमार सिंह, सिपाही बबलू कुमार, अविनाश कुमार, नवलेश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे.
—————————Samastipur News: Crime News: निशानदेही पर बरामद स्वचालित हथियार की पुलिस सत्यापन करेगी
बरामद स्वचालित हथियार का होगा सत्यापन, विभूतिपुर में पूर्व मुखिया हत्याकांड से कनेक्शनमुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर में बुधवार को गिरफ्तार हुए अपराधी ओमप्रकाश कापर उर्फ डुलिया की निशानदेही पर बरामद स्वचालित हथियार की पुलिस सत्यापन करेगी. एएसपी ने बताया कि बीते साल विभूतिपुर में पूर्व मुखिया हत्याकांड में अपराधियों ने स्वचालित हथियार का उपयोग किया था. बाद में इस घटना में संलिप्त आरोपितों का मुसरीघरारी से कनेक्शन भी सामने आया था. इस मामले में स्थानीय पुलिस बरामद स्वचालित हथियार का सत्यापन करेगी. ज्ञातव्य हो कि बीते 20 फरवरी, 2023 को जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मरडीहा महना टोला में घात लगाए बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो उर्फ मंत्री को गोलियों से भून डाला था.—————————————
Samastipur News: Crime News: गिरफ्तार आरोपित का पूर्व आपराधिक इतिहास
मुसरीघरारी थाना कांड संख्या : 99/21 : हत्या, आर्म्स एक्टमुसरीघरारी थाना कांड संख्या : 105/23 : बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियममुसरीघरारी थाना कांड संख्या : 07/24 : बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है