प्रतिनिधि, पालीगंज
मंगलवार की शाम सिगोड़ी पंचायत के मुखिया पति सह शिक्षक शहजाद को अपराधियों द्वारा गोली मारने व अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ बुधवार को मुखिया समर्थक व ग्रामीणों ने सिगोड़ी बाजार को बंद कराया. साथ ही बाजार के रास्ते को अवरूद्ध कर सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. जानकारी के मुताबिक सिगोड़ी पंचायत के मुखिया सुबैदा खातून के शिक्षक पति मो शहजाद मंसूरी को मंगलवार की शाम पैदल अपराधियों उस वक्त गोली मार दी थी, जब वे अपने घर से सामने एक मेडिकल दुकान पर खड़े थे. घटना के दूसरे दिन बुधवार को मुखिया समर्थक व ग्रामीणों ने अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिगोड़ी बाजार को बंद कराया. इसके बाद सिगोड़ी -जमुई पथ को सिगोड़ी ट्रांसफार्मर के पास बांस-बल्ला लगाकर व टायर जलाकर जाम कर दिया. बाद में सड़क जाम कर रहे लोगो को सिगोड़ी पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है