17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते नौ मेडल

पंजाब के संगरुर में 24 से 27 अगस्त तक हुई थी प्रतियोगिता, प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन

बोकारो, पंजाब के संगरुर में 24 से 27 अगस्त तक राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड राज्य की टीम की ओर से खेलते हुए एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. स्कूल के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में नौ मेडल जीते. प्रधानाध्यापक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा. अंडर-19 बालिका वर्ग में साक्षी श्रीवास्तव, प्रियदर्शनी कुमारी, जेबा नाज व अदिति तिवारी ने रजत पदक हासिल किया. वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में रिया कुमारी व श्रेया परीरा ने रजत पदक हासिल किया. अंडर 14 बालिका वर्ग में स्वाती कुमारी ने रजत व माया कुमारी तथा ऋषिका कुमारी ने कांस्य पदक जीते. कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यार्थी विविध प्रतियोगिता में मेडल जीत रहे हैं. बोकारो गतका संघ के सचिव राजीव सिंह ने कहा कि राज्य की टीम की ओर से खेलते हुए एमजीएम के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा.

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

बोकारो एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ में मंगलवार को विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा कि विज्ञान के सहारे मानव ने विकास की राह तय की. मानव ने चंद्रमा के अलावा अन्य ग्रहों की दूरी तय की. विज्ञान व प्रौद्योगिकी के माध्यम से कृषि, शिक्षा, डेयरी, स्वास्थ्य, उद्योग आदि के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हुआ है. विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना आवश्यक है. विद्यार्थियों ने सिंचाई के दौरान पानी की बचत, मौसम का पूर्वानुमान लगाने, जल शुद्धीकरण, प्रदूषित वायु को जल उर्जा के रूप में परिवर्तित करने, पौधे के लिए मिट्टी में पानी की आवश्यकता, पर्यावरण की सुरक्षा, वर्षा में बिना भींगे बाहर से कपड़े को घर में लाने, गांवों के लिए आग से सुरक्षा के यंत्र, कचरे से गैस बनाने, राजस्थान में खेती के तरीके को आसान बनाने, सडक पर चलने से उर्जा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के आगमन से हवा के प्रवाह से ऊर्जा पैदा करने आदि से संबंधित माडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, सपना जोशी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें