बोकारो थर्मल.
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के बी पावर प्लांट में स्क्रैप कटिंग का काम करने वाली हैदराबाद की कंपनी राधा स्मेलटर्स के यहां सेंट्रल जीएसटी की टीम सर्वे कर रही है. मंगलवार और बुधवार को बोकारो थर्मल स्थित कंपनी के साइट व ऑफिस और बोकारो स्थित मालती अपार्टमेंट में रह रहे कंपनी के अधिकारियों के आवासों में दस सदस्यीय टीम छानबीन की. टीम का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर आइआरएस चंद्र शेखर मीणा कर रहे हैं.मंगलवार को जीएसटी टीम पावर प्लांट स्थित कंपनी के ऑफिस अचानक पहुंची. एकाउंटेंट रवि कुमार का मोबाइल जब्त कर लिया और कागजातों की जांच शुरू की. बुधवार को भी जांच जारी रही. जांच के दौरान किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया. दूसरी ओर बोकारो स्थित मालती अपार्टमेंट में भी टीम ने कंपनी के मो मुनीर से पूछताछ की गयी. बुधवार को उन्हें बोकारो थर्मल प्लांट लाकर भी पूछताछ की जा रही है. बी पावर प्लांट के स्क्रैप के इस्टीमेट, निविदा व कटिंग कार्य को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने डीवीसी के वरीय प्रबंधक मनीश चौधरी से भी पूछताछ की़. बताया गया कि कंपनी द्वारा स्क्रैप कटिंग का कार्य लगभग 80 फीसदी किया जा चुका है. राधा स्मेलटर्स कंपनी के डायरेक्टर अकबर खान ने बताया कि जीएसटी को लेकर बोकारो थर्मल साइट में सर्वे किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है